घोरावल (सोनभद्र) घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत में जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के बारहवें दिन सोमवार को हुए लीग मैच में कन्हरा की टीम ने शिल्पी की टीम को पराजित कर विजेता बनी। शिल्पी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 67 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी कन्हरा की टीम ने 3 विकेट खोकर 5.3 ओवरों में 68 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयोजन समिति के सदस्य गोविंद धर द्विवेदी ने विजेता टीमों के कप्तान को शील्ड प्रदान किया। इस मौके पर विनोदधर द्विवेदी, नागेंद्र शर्मा, जितेंद्रकृष्ण धर द्विवेदी, बागेश्वरी द्विवेदी, जगदीश शर्मा, संदीप मौर्या, मंदीप कुमार, गुड्डू जायसवाल, प्रदीप तिवारी, दीपक शर्मा, अभिषेकधर द्विवेदी, निखिल, अनिल कुमार, चैलेंज यादव, बब्बल, नीरज, राधेश्याम जायसवाल, गनेश कुमार, बड़क इत्यादि मौजूद रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello