January 9, 2025 1:52 pm

 मां, बाप, दादा दादी को उनके बच्चों से गुजारा भत्ता दिलाने का प्राविधान है- अपर जनपद न्यायाधीश 

सोनभद्र। ढलती उम्र की समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए भारत सरकार ने वयोवृद्धता से संबंधित कई नीतियां, मैड्रिड अंतरराष्ट्रीय कार्य योजना अमल में लाई जा रही है। यह बातें अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने शुक्रवार वृद्धाश्रम में आयोजित शिविर के दौरान कहीं। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि वयोवृद्धता के बारे में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। अभिभावकों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबंधित कानून 2014 है। इस कानून में माता-पिता दादा दादी को उनके बच्चों से आवश्यकतानुसार गुजारा भत्ता दिलवाने की व्यवस्था है तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के प्रावधानों एवं शासन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन व चिकित्सा संबंधित योजनाओं के संबंध में भी तमाम व्यवस्थाएं की गई है। यह सारी जानकारियां अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र यादव ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के निरीक्षण के समय आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के दौरान उपस्थित वयोवृद्ध महिला पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को दी। वृद्ध आश्रम निरीक्षण के दौरान मौके पर कुल 55 वृद्ध उपस्थित पाए गए थे। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेंद्र यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के दौरान दी है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!