बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिण्डारी टोला मनरहवाँ में गुरुवार को 8 वर्षीय अभिषेक पुत्र अशोक की गाँव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद हुई मौत मामले में सीएमओ सोनभद्र डॉ.अश्वनी कुमार के निर्देश पर नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. कीर्ति आजाद विंद की अगुआई में टीम के अधिकारी शुक्रवार को डॉक्टर के क्लिनिक पिण्डारी गाँव पहुँचे जहाँ बालक के मौत की जाँच पड़ताल बाद टीम ने क्लिनिक को सील कर दिया और कथित झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध बीजपुर पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर सम्बन्धित धारा में केश दर्ज कराने की जानकारी दी।इस बाबत सीएमओ डॉ.अश्वनी कुमार ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है पुलिस अधिकारी से बात की गयी है वह जनरल स्टोर की दुकान चलाने के बहाने पीछे क्लिनिक संचालित करता था ऐसे लोगों को बक्सा नही जाएगा ठोस कार्रवाई की जाएगी।उधर क्षेत्रीय सम्भ्रांत जनों ने बीजपुर, नेमना,डोडहर,सिरसोती,चेतवा,जरहा,सेवकामोड,बकरिहवा सहित गाँव गली मोहल्ले चट्टी चौराहे पर संचालित अबैध क्लिनिक संचालकों तथा पैथोलॉजी सेंटरों की जाँच और ठोस कार्रवाई की माँग भी स्वास्थ्य विभाग से की है।