दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लौवा नदी पुल के पास एनएच मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदी एक ट्रक खड़िया से कोयला लोड कर टाटा जा रही थी। लौवा नदी पुल के पास कांच की सीसी लोड कर फिरोजाबाद जा रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए। ट्रक चालक विष्णु ने शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे बताया की टाटा से कांच की खाली सीसी लोड कर फिरोजाबाद जा रहे थे कि लौवा नदी पुल के पास सामने से आ रही कोयला लदी ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया और राहत बचाव कार्य मे जुट गई।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 188