दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी जिला द्वारा परीक्षा फॉर्म में हो रही त्रुटि को लेकर भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामसेवक सिंह को ज्ञापन सौंपा।अवगत कराया कि छात्र छात्राओं के परीक्षा फॉर्म में शीघ्र सुधार किया जाए।सुधारने हेतु ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय नगर मंत्री राजन सोनी, कालेज इकाई मंत्री गीतांजली , इकाई उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल ,सोशल मीडिया ईशा ,और कॉलेज इकाई के अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 90