August 30, 2025 12:19 pm

थानाध्यक्ष रामदरश राम ने लगातार वांछित अभियुक्तों पर कर रहे कार्यवाही तीन वांछित अभियुक्त को किया न्यायालय चालान

सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक (आप) द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी / अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में रायपुर थानाध्यक्ष द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग अभियान चलाकर लगातार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कर रहे न्यायालय चालान गिरफ्तार अभियुक्त गोरख वनवासी पुत्र कलऊ निवासी खलियारी संबंधित एस टी नं0 511/2010 थारा 60/63 आबकारी अधिनियम /2 हंशलाल खरवार पुत्र रामसनेही खरवार निवासी पडरी संबंधित एसटी नं0 81/17 धारा 3/5ए/8 गोवध नि० अधि०व ।। पशु क्रूरता श्यामनरायन पुत्र पुन्नीलाल निवासी पनिकप खुर्द उम्र 24 वर्ष संबंधित एसटी नं0 770/21 धारा 323,504,506 भादवि। माननीय न्यायालय एसीजेएसडी /एसीजेएम के आदेशानुसार गिरफ्तारी बताते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त/वारण्टी उपरोक्त को न्यायायालय चालान कर दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिश टीम मे थानाध्यक्ष रामदरश राम, उ०नि० नरेन्द्र प्रसाद सिंह,हे०का० अमीत यादव, बालकृष्ण, राजाराम मौदुद रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!