सोनभद्र/ जिले के नये पुलिश अधिक्षक ने जब से कमांन संभाले हैं तब से तमामा पुलिश कर्मीयों के उपर कार्यवाई करते हुये सासन चुस्त दुरुस्त बनाने मे लगें है नए कप्तान के आने से जनता का नए कप्तान पर विश्वास बढा है जिससे तमाम पुलिस कर्मियों हर थाने पर तैनात कारखास, हेड कांस्टेबल,मुंशी एक ही थानों पर लगभग तीन वर्ष से अधिक से एक ही थाने पर रह कर मलाई काट रहे है 45 कारखास,हेड कासंटेबल को पुलिश अधिक्षक ने डायल 112 का चालक बनाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिए हैं अब नए मुखिया के ऊपर लगभग सभी थानों में अर्सों से जमें कांस्टेबल हेड कांस्टेबल मुंशी भ्रष्टाचार का उजागर कर रहे हैं उन लोगो पर कार्यवाही करने की जरुरत जो नए कप्तान की छवि को धूमिल कर रहे हैं और सरकार के मंसा अनुरूप कार्य कर रहे हैं इन सभी पुलिस कर्मियों के ऊपर जिले के मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल इन लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करने का ध्यान आकृष्ट P9 bharat news ने कराया है जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले के चर्चित 45 कांस्टेबल हेड कांस्टेबलों को डायल 112 का ड्राइवर नियुक्त कर दिए हैं इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कम्प मचा गया है बता दें कि जिले का कार्यभार संभालने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस की साफ सुथरी छवि के बीच दिखाई देने के लिए काफी संजीदा है इसी क्रम में जिले के कारखांसी करने वाले कांस्टेबल हेड कांस्टेबल के छवि जनता के बीच खराब देखते हुए चौकी,स्थान पर न भेजकर सीधे पीआरबी में ड्राइवर के पद पर नियुक्त कर दिए हैं यह कारखास अगर किसी चौकी थानों पर रहेंगे तो फिर से जुगाड़ लगाकर अवैध वसूली का ही काम करेंगे जिससे जनता के बीच में गलत संदेश जाएगा इस कार्रवाई से पुलिस महकवे में दहशत का माहौल बना हुआ है अभी तमाम स्थानों पर लंबे अरसे से जमे लगभग तीन वर्ष से अधिक थानो पर काट रहे मलाई कर रहे भष्टा चार कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, मुंशी, भ्रष्टाचार का उजागर कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल इन लोगों पर भी कार्रवाई करने का जिले के नए मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराया है
