राकेश गुप्ता (दुद्धी)
सोनभद्र (दुद्धी) तहसील दिवस में आयोजित समाधान दिवस के दौरान मीट ,मछली ,मुर्गा के आधा दर्जन व्यापारियों के द्वारा तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सुरेश राय को दुकान की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, प्रार्थना पत्र के निस्तानण हेतु त्वरित रूप से उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने नगर पंचायत प्रशासन एवं पशु विभाग के साथ कृषि मंडी परिसर में मीट मुर्गा ,मछली दुकानों के लिए कई स्थानों का निरीक्षण किया ,जिसमें मंडी परिसर के पूर्वी छोर पर स्थान चिन्हित किया गया, यहां दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए स्थान दिया जाएगा, नगर पंचायत प्रशासन, पशु विभाग एवं मंडी समिति संयुक्त सहयोग से इन्हें दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी | ज्ञातव्य है कि घने आबादी वाले क्षेत्र से मीट मछली दुकान की दुकान हटाने को लेकर धार्मिक संगठन सहित अन्य लोगों ने तहसील दिवस में ज्ञापन देकर उक्त सभी दुकानों को हटाने की मांग किया था जिस पर नगर प्रशासन ने संज्ञान ले सभी दुकानदारों को नोटिस दिया था इसके बाद मीट मछली मुर्गा की दुकान नहीं लगाई जा रही थी और मांस व्यापारियों के द्वारा दुकानों को खोले जाने हेतु उचित स्थान की मांग की जा रही थी| आज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र पढ़ने के बाद उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और उनकी समस्या के समाधान हेतु टीम के द्वारा स्थान का चयन किया गया| इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन दीपक वशिष्ठ , मंडी सचिव बबन राम , नगर पंचायत के समीर अग्रहरि अग्रहरि ,उमेश अग्रहरि, लेखपाल सुशील पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे|

Author: Pramod Gupta
Hello