घोरावल (सोनभद्र) स्थानीय तहसील में स्थित अति लोकप्रिय मंदिर शिवद्वार धाम पर 41 वा वार्षिक महोत्सव सम्मान समारोह गीत संगीत,संस्कृति, और गायन वादन को समर्पित संस्थान द्वारा परम्परागत रूप से विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को शाम काल 5 बजे से श्री गणेश भगवान के वंदना के साथ भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के संरक्षक परमेश्वर दयाल पत्रकार, साहित्यकार कार्यक्रम से आयोजक मुन्नर यादव संस्थापक कवि सिद्धनाथ विश्वकर्मा आदि लोगो के शकुसल नेतृत्व में मंचासिन सम्राट कलाकारों के सहयोग से लोक संगीत रंग मंच महोत्व के माध्यम से यह कार्यक्रम होता आ रहा हैं बताते चले कि शिवद्वार मन्दिर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनो राज्यों को समाहित किया हुआ है जिससे अत्याधिक दर्शको कि भीड़ होती हैं

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 221