दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री रामलीला मैदान पर 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच होने जा रहा है। इस दौरान कथा व्यास बाल व्यास मानस जी महाराज दोपहर तीन बजे से कथा वाचक करेंगे।कथा का विश्राम 17 नवंबर को होगा।इस दौरान 12 और 13 नवंबर को काले कंबल बाबा के शिवर का आयोजन होगा।
उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष राकेश आजाद और उपाध्यक्ष संदीप तिवारी ने संयुक्तरूप से दी।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 569