घोरावल (सोनभद्र) घोरावल स्थानीय तहसील में स्थित इंडियन बैंक शिवद्वार से कोहरथा मार्ग सत्तद्वारी तक स्ट्रीट लाइट लगा जिसका नियमित संचालन श्रावण मास में 1 महीने तक ठीक ठाक चला परंतु जैसे ही मेला समाप्त हुआ वैसे ही स्ट्रिटलाइट के विद्युत संचालन रुका पड़ा है आपको बताते चलें के सूत्रों के अनुसार प्रकरण में एसडीओ घोरावल से जानकारी प्राप्त हुआ है स्ट्रीट लाइट हेतु केयर ट्रेकर कोई नियुक्त नहीं है जिसके वजह से विद्युत का संचालन ठप है संबंधित प्रकरण में जिलाधिकारी के द्वारा इसके केयर ट्रेकर हेतु किसी विभाग को नियुक्त कर दिया जायेगा जिससे नियमित संचालन होता रहेगा।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 60