दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) तहसील के अमवार थाना अंतर्गत ग्राम मधुबन बरहपान सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही आमने- सामने बाइक की जोरदार टक्कर हों गई जिसमें एक बाईक चालक जिसका नाम राय सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राज नारायण सिंह गौड़ निवासी ग्राम हरपुरा दुद्धी जबकि दूसरे बाइक चालक राम सिंह उम्र 25 वर्ष पिता का नाम बगन गौड़ निवासी ग्राम बघाडू दुद्धी बताया जा रहा है। आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर के बीच आगे के बाइक हीरो स्प्लेंडर यू पी 64 AV- 1092 का टायर रिम को तोड़कर बाहर निकल आया। जबकि दूसरी बाईक छतिग्रस्त हों गई। घटना की सूचना थाना अमवार चौकी को दी गई पुलिस के सहयोग से जा रहे निजी पीकप द्वारा मानवता का परिचय देते हुए चालक संतलाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी दोनों घायलों को लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक राजेश कुमार द्वारा राम सिंह निवासी ग्राम बघाडू को मृत्यु घोषित कर दिया। दूसरे घायल की हालत गंभीर बताई जा रही। मौके पर दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello