(रामगढ सोनभद्र इंन्द्रेश गुप्ता) चतरा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में हो रही लगातार बारिश से खपरैल के बने कच्चा मकान धारा सही हो गए जिससे लोगों को जीव कोपार्जन हेतू रहने के लिए काफी परेशानी हो रही है जानकारी के अनुसार संजय चौहान पुत्र योगेंद्र चौहान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम-सण्डा थाना-पन्नूगंज, जनपद-सोनभद्र 24 घंटे तेज गति से बारिश के दौरान मकान गिर जाने से दब कर घायल हो गए सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों की सहायता से निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा ले जाया गया जहां पर दवा इलाज चल रहा है स्थिति सामान्य बताई जा रही है (2) कलावती देवी पत्नि स्वर्गीय रामनरेश निवासी पडरी कला तेज होरही मुसलाधार वारिस मे पुरा मकान धारा साही होगया( 3) विकाश खण्ड चतरा कार्यालय कैम्पस के अन्दर भारी जल जमाव भरा हुआ है ( 4) रामगढ निवासी जाहान अली पुत्र रसिद अली के घर मे पानी भरने से काफी जीवकोपार्जन हेतु रखे सामान नुकसान हुआ है
