(रामगढ़ सोनभद्र इंन्द्रेश गुप्ता) मंगबवार को चतरा ब्लाक कैंपस में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीस पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चतरा खंड विकास अधिकारी लाल जी शुक्ल नें प्रधानमंत्री आवास योजना से बीस पात्र लाभार्थियों को अपने हाथों सुकृति पत्र देकर सम्मानित किया प्रधानमंत्री आवास बने हुए लाभार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा बने हुए आवास के चाभी को पात्र लाभार्थियों में वितरण किया गया इस मौके पर मौजूद एडियो एजी राकेश कुमार,एडियो सहकारिता अनूप कुमार, ग्राम प्रधान रामगढ़ बलराज मोर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि घेवल इलियास, शैलेश कुमार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व बनाए हुए आवास के चाभी का बितरण किया गया प्रधानमंत्री आवास बनाए हुए लाभार्थियों को चाभी पाकर चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला और प्रधानमंत्री को धन्यवाद लोगों के द्वारा दिया गया
