सोनभद्र/ सदर के पुर्व एसडीयम बर्तमान दुद्धी एसडीयम निखिल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से यादव की कर ट्रक से टकराकर पलट गई गंभीर रुप हे घायल हो गए वे अपनी पत्नी के साथ औरैया जा रहे थे निखिल यादव के सर में गंभीर चोट लगी है इलाज हेतू हास्पिटल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया ब्रेक लगाने से पीछे आ रही एसडीयम की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई कार में एसडीएम व उनकी मुंसिफ मजिस्ट्रेट पत्नी मौजूद थे दूसरी कार में मौजूद उनके चालक ने कार में फंसे सभी को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए हास्पीटल से एसडीएम की हालात देखते हुए रेफर कर दिया गया औरैया जा रहे एसडीएम निखिल यादव की पत्नी शिवानी यादव औरैया शहर स्थित कचहरी में सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज के पद पर तैनात हैं शनिवार को वह औरैया आ रहे थे कानपुर-इटावा हाईवे स्थित गांव भाऊपुर के पास आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई इसके बाद वह हाईवे पर पलट गई पीछे चल रही दूसरे कार के चालक ने कार में फंसे जज व एसडीएम को कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और शहर स्थित जिला अस्पताल ले गए वहां उपचार के बाद डॉक्टर ने एसडीएम निखिल यादव के सिर में खाफी चोट होने के बाद चिचौली स्थित जिला अस्पताल भर्ती कराया गया समाचार लिखे जाने तक एसडीयम निखिल यादव की स्थती नाजुक बनी हुई है
