सोनभद्र/ जनपद सोनभद्र का अति प्रसिद्ध मंदिर स्थल शिवद्वार धाम पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी रामनवमी महापर्व के पावन अवसर पर श्री शंकर रामलीला समिति के सकुशल तत्वाधान में परंपरागत रूप से 76 वां रामलीला मंचन का आयोजन शुभारंभ हुआ रामलीला का प्रारंभ जगत जननी मां जगदम्बा एवं देवाधिदेव महादेव का प्रार्थना करते हुए प्रारंभ हुआ प्रार्थना में राजू शुक्ला,सचितानंद मिश्र,जगदीश मिश्र,अनंत ,ब्रह्मानंद,राजेश्वर रामशुक्ल,बृजेश शुक्ल,गणेश विश्वकर्मा,अंगद विश्वकर्मा आदि लोगो ने प्रार्थना किया जिसके पश्चात सचितानन्द मिश्र द्वारा सूत्रधार कर
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://p9bharatnews.in/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250407-WA0009.mp4?_=1अभिवादन किया गया भगवान शंकर जी का आरती करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का क्रम चलता रहा जिसके पश्चात भगवान के रामजन्मोत्सव का लीला प्रारंभ किया गया जिसमे श्रद्धालुओं कि ताता लगा रहा भक्तो द्वारा चल रहे भगवान श्रीराम जन्म के लीला के मंचन को बहुत मनमुग्ध होकर लीला को देखकर लाभान्वित हुए कार्यक्रम में विशिष्टजनो में कृष्ण कांत दुबे ग्राम प्रधान गावकुंडा रविंद्र कुमार मिश्र शिवद्वार धाम समिति के अध्यक्ष, सियाराम यादव ग्राम प्रधान सत्तद्वारी, विनीत तिवारी जिलाध्यक्ष सोनभद्र युवा अधिकार मंच श्यामविहारी दुबे सूबेदार मेजर थल सेना (भारत), सुरेश जी,रविकांत मिश्र आदि लोगो के कुशल मार्गदर्शन में रामलीला का आरती करते हुए रामलीला के अगले क्रम को प्रारंभ किया गया सभी भक्तो ने जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए लीला को देखे श्री शंकर रामलीला समिति के पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी पर आयोजित रामलीला 4 दिवसीय है जो 6 अप्रैल 2025 समय 9 बजे से रामजन्म उत्सव, 7 अप्रैल को तड़का बध,8 अप्रैल को फुलवारी और 9 अप्रैल को धनुष भंग के लीला के साथ ही रामलीला का समापन होगा शिवद्वार धाम में आयोजित रामलीला में ग्रामवासी,क्षेत्रवासी समेत समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
