October 14, 2025 7:49 pm

भारी सुरक्षा बल के बीच कांग्रेसियों का हंगामेदार प्रदर्शन, कोतवाली पहुंच एएसपी को सौपा ज्ञापन

सोनभद्र/ रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी का शुक्रवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला फुके जाने से आक्रोशित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड और शहर अध्यक्ष फरीद अहमद के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या मे एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वाले बीजेपी के नेताओ पर मुक़दमा दर्ज कराने की मांग को लेकर भारी हंगामा किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं मे काफी नोक झोंक भी हुआ।

कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकने का प्रयास बिफल कर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे। वहाँ मौजूद एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ चारु द्विवेदी, राहुल पांडेय कोतवाल सत्येंद्र राय ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक कर वार्ता कर जल्द मामले मे कार्यवाही की बात कहीं है l
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा की राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाए हुई है। राहुल गाँधी किसान, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों के हक हुकुक के लिए सडकों पर संघर्ष कर रहे है, इसको लेकर मोदी सरकार और योगी सरकार बदले की भावना से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर हमारे नेताओ को परेशान किया जा रहा है। शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा की बीजेपी नेताओ ने हमारे नेताओ का पुतला फ़ूका ,इससे कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं मे उबाल है।

पुतला फूंकने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उक्त मौके पर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,जगदीश मिश्रा, बृजेश तिवारी, दयाशंकर पांडे, बाबूलाल पनिका, राकेश मिश्रा, शीतला पटेल, लल्लू राम पांडे, संदीप गुप्ता, शामिम अख्तर,शंकर लाल भारती,प्रांजल श्रीवास्तव,शेखर शरण सिंह ,निगम मिश्रा,संतोष नेताम, शारद पनिका , सईद खान,जीयुत मौर्य, जयशंकर भारद्वाज,विन्ध्याचल सिंह,अमरेश देव पांडे,राजनारायण,ऋषि राज पासवान,मृदुल मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!