दुद्धी/सोनभद्र:ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी में करीब चार बजे हुई बारिश के दौरान एक पक्के के मकान की दीवार ढ़ह गई जिससे उस पर हुई करकट से छाजन भी धराशाई हो गया।शुक्र यह रहा कि कोई जान मॉल की हानि नहीं हुई।मकान स्वामी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि कुछ देर पूर्व ही मकान से आए थे उन्होंने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 249