सोनभद्र। जनपद के विकास खण्ड घोरावल के प्राथमिक विद्यालय जमगांव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने स्मार्ट क्लास का फीता काट शुभारंभ किया। इसके पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया।
स्मार्ट क्लास उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय स्टॉफ द्वारा क्लास रूम को आक्राहक ढंग से सजाया गया था। स्मार्ट क्लास का शुभारंभ होने पर विद्यालय के बच्चों में उल्लास बना रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के निपुण लक्ष्य प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमगांव के प्रधानाध्यापक राजकुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय जमगांव के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, स्मार्ट क्लास संचालक मनोज विश्वकर्मा, विशेष शिक्षक घोरावल संजय कुमार, राम प्रसाद, किरन पटेल, सरिता पाठक , एसएमसी अध्यक्ष अशोक, सदस्य शिवनारायण समेत कई लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello