बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) म्योरपुर ब्लाक के जरहा न्याय पंचायत अंतर्गत एक दर्जन गांवों में सौकड़ों मृतक और इतने ही अपात्र लोग वर्षो से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सब्सिडी वाला सस्ता राशन ले कर अनुचित लाभ ले रहे हैं। बताया जाता है कि राशन कार्ड में जीवित पात्र लोगों के नए नाम जोड़ने के लिए दुद्धि सप्लाई आफिस से लेकर जनपद के जिलापूर्ति कार्यालय ब्लाक आदि का चक्कर लगाते लोग हजारों रुपये खर्च कर थकहार बैठ गए हैं लेकिन जीवित पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने में विभागीय कर्मियों के पसीने छोड़ रहा हैं। बताया जाता है कि मुख्य मंत्री द्वारा तय लक्ष्य के अनुसार जनपद के प्रत्येक ब्लाक के गाँवो में 85 प्रतिशत नाम राशन कार्डों में जुड़ चुका है लिहाजा चाहे अपात्र लोग राशन लें अथवा मृतक विभाग इसमे कुछ नही कर सकता। गौरतलब हो कि मृतक परिवार के किसी भी एक ब्यक्ति के अंगूठा लगाने पर कोटेदार राशन कार्ड में दर्ज सभी नाम का राशन एक साथ दे देता हैं जब कि कोटेदार को यह पता है कि राशन लेने वाले के परिवार का अमुख ब्यक्ति स्वर्गवासी होगया है बावजूद अपात्र ब्यक्ति को राशन देकर सरकारी धन का बंटा धार किया जा रहा है। बताया जाता है कि गाँवो में दर्जनों पात्र लाभार्थी आज भी पड़े है जिनका नाम राशन कार्ड से गायब हैं और राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए एक साल से सप्लाई आफिस दुद्धि का चक्कर काट रहे है।राशन कार्ड में नाम दर्ज न होने के कारण महंगाई के इस दौर में किसी तरह अपना पेट पालने को लोग मजबूर हैं। इसबाबत आपूर्ति निरीक्षक म्योरपुर संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटल बेरीफिकेशन किया जा रहा है इससे अपात्र लाभार्थियों का नाम कट जाएगा उसके बाद नाम जोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello