October 15, 2025 12:06 pm

दुद्धी क्षेत्र में विभिन्न चौकों पर रखी गई ताजिया

 

दुद्धी,सोनभद्र (राकेश गुप्ता) मंगलवार को नौवीं मोहर्रम को कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न चौकों पर कुल 51 बड़ी ताजिया रखी गयी । सभी चौकों पर पूरी रात चहल पहल रही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी रात चौकों पर सिरनी चढ़ाकर फातया पढ़ने व मन्नतें मांगने का क्रम जारी रहा । केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर सेराज खाँ ने बताया कि दुद्धी क़स्बा सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में कुल 51 बड़ी ताजिया विभिन्न चौकों पर रखी गयी है। बुधवार को दशवीं मोहर्रम की भोर से ही जुलूस चिन्हित स्थानों पर आखाड़ो के लोगों द्वारा लाठी डंडा खेलते हुए सभी आखाड़ो के लोग संकट मोचन तिराहे पर एकत्रित होंगे जहां घंटो बड़े अखाड़े का आयोजन होगा ,जिसमें मुस्लिम युवाओं व आखाड़ो के उस्तादों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे, इसके बाद तहसील तिराहा ,चौरसिया फ़ोटो स्टेट के समीप भी अखाड़े का आयोजन होगा । इसके बाद शाह चौक पहुँच कर सभी सिपड़, ताजियादार फातिहा पढ़कर ताजिया के साथ अपने अपने चौक पर रवाना होंगे। वहीं शाम को विशाल जुलूस व आखाड़ो के आयोजन के बाद देर शाम कब्रिस्तान में ताजिया को सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा ।

इन चौकों पर रखी गई ताजिया

कस्बे  के वार्ड नं 11, जुगनू चौक, मलदेवा, बराईडाड़, खजूरी, रामनगर, कलकल्ली बहरा, कांशीराम आवास, डूमरडीहा, कठोकवा आदि सहित दिघुल, बघाडू, निमियाडीह में चौकों पर बड़ी ताजिया मोहर्रम की नौवीं तिथि की देर रात्रि रखी गयी । इसके साथ ही या अली या हुसैन के गगनभेदी नारों के साथ इमाम हुसैन को याद किया गया ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!