September 1, 2025 6:42 am

सोनभद्र जिले के 40वें जिलाधिकारी के रूप में बद्रीनाथ सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

सोनभद्र- नवागत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने सोमवार को जिले के 40वें जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा, विधि एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और विकासपरक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। नवागत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह वर्ष-2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वर्तमान में राज्यपाल के विशेष सचिव पद पर तैनात थे, इसके पूर्व बलिया में मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर यूनिवर्सिटी सिद्धार्थनगर में कुलसचिव के पद पर व कानपुर में अपर जिलाधिकारी, गोरखपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, ओ0एस0डी0 जिलाधिाकरी राम आधार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, कोषागार के रामवृक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!