दुद्धी/सोनभद्र:(राकेश गुप्ता)भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय से बड़ी सौगात मिली है,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र एवम छात्राओं के लिए शारीरिक शिक्षा विषय का पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024 –25 से संचालन की हरी झंडी मिल गई है और प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राम सेवक सिंह यादव ने बताया कि स्नातक के पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा का संचालन अब स्थानीय महाविद्यालय में होगा।शारीरिक शिक्षा का संचालन होने से अब स्नातक प्रथम वर्ष के कला संकाय में 480 विद्यार्थियों का दाखिला हो सकेगी।वर्तमान में हजारों बच्चे प्रवेश के लिए फॉर्म भरे है।विधायक प्रशासन द्वारा निर्धारित सीटो के सापेक्ष मेरिट के आधार प्रवेश की प्रथम सूची बीते दिनों जारी की है जिसमें 24 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होनी है।यदि प्रवेश से क्षेत्र के विद्यार्थी किसी कारण वंचित रह जाते है तो छात्र छात्राओं की मांग पर 33 फीसदी सीटो के वृद्धि की मांग विश्वविद्यालय से की जाएगी और सभी बच्चो का प्रवेश सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने बताया वर्तमान में कला वर्ग के हिंदी अंग्रेजी राजनीति शास्त्र सहित सात विषयो का संचालन हो रहा था अब आठवें विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा की भी पढ़ाई होगी।महाविद्यालय में अन्य वर्गो के संचालन के लिए लगातार पत्राचार की जा रही है।
