October 15, 2025 4:36 am

खड़ी ट्रक में पीछे बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर,पूर्व प्रधान सहित अन्य रेफर

 


दुद्धी– सोनभद्र (राकेश गुप्ता)कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीडर गांव में शुक्रवार की अलसुबह करीब 5 बजे इलाहाबाद बैंक बीसी केंद्र के ठीक सामने बीते शाम से सड़क की पटरियों पर खडे ट्रक में रजखड़ से दुद्धी की ओर आ रही बोलेरो संख्या UP21BP4533 पीछे से जोरदार टक्कर हो गई, बोलेरो सड़क के दूसरी तरफ पेड़ से टकराकर खड़ी हो गई, बोलेरो चालक सहित एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, ड्यूटी में तैनात चिकित्सक संजीव कुमार ने दोनों घायलों का इलाज कर, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया बताया कि सुबह एंबुलेंस के माध्यम से दो घायल युवक लाये गए थे,जिसमें चालक सुशील यादव निवासी ग्राम जोरूखाड के सर में गंभीर चोटे आई वही दूसरा युवक ईश्वरी प्रसाद गुप्ता (पूर्व प्रधान )उम्र 38 वर्ष पुत्र केवल प्रसाद गुप्ता ग्राम पतरिहा बोलेरो में आगे की सीट पर बैठा हुआ था जिनका बाया पैर फ्रैक्चर हो चुका है, और सीने में भी गंभीर चोटे आई है, दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु, जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, दुर्घटना की जानकारी होते अस्पताल में शुभचिंतकों को भीड़ भाड़ रही।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!