September 1, 2025 3:08 am

विद्यालय पर जमीन पर बैठने को मजबूर बच्चें,सुविधाओं का आभाव, शिक्षा विभाग संज्ञान ले

– प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय में समस्याओ का अम्बार अधिकारी करे निरिक्षण

ओबरा/ सोनभद्र- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा दिलाने की बात चाहे जितना कर ले लेकिन वास्तविकता में धरातल पर वैसा दिख नहीं रहा है। जनपद में ज्यादातर विद्यालयों में छात्रों को आज भी मूलभूत सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिसका प्रतिकूल असर मिशन गुणवत्ता शिक्षा पर पड़ रहा है। ओबरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बिल्ली द्वितीय में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां बच्चें जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ठण्ड गर्मी बरसात कोई भी मौसम हो छोटे-छोटे बच्चे निचे जमीन पर दरी बिछा कर बैठकर पढ़ाई करते हैं। कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में डेस्क ब्रेच नहीं होने की वजह से उन्हें जमीन पर दरी बिछा कर ही बैठा कर पढा़या जाता हैं।बच्चें जमीन पर बैठने से ठंड के मौसम में वे ठीक ढ़ग से पढ़ नही पाते हैं। कई अभिभावक सुविधाओं की कमी के कारण अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालय में इसी लिए नहीं कराते। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इसी व्यवस्था से सरकारी विद्यालयों की शिक्षा में सुधर हो पायेगा। विद्यालय में तमाम समस्या देखने को मिला हैं,एक शौचालय के फर्श पर टाईल्स नहीं हैं, विद्यालय में चोरी व अराजकतत्व के रोकथाम के लिए विद्यालय की बाउंड्री ऊंचा नहीं हैं, विद्यालय में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाया जाये जो प्रतिदिन समय से सफाई कर दिया करें, विद्यालय में बच्चों को पिने हेतु आरओ स्वच्छ जल की व्यवस्था नहीं हैं, शौचालय की छत नहीं हैं, विद्यालय में स्मार्ट टीवी लगवाया जाये, बच्चों को बैठने हेतु सभी कक्षा में काफ़ी समस्या होता है जिसके लिए डेस्क व ब्रेच की व्यवस्था नहीं हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!