दुद्धी/सोनभद्र:(, राकेश गुप्ता) विकास खण्ड दुद्धी में वर्तमान समय में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं जिससे प्रभावित लोग परेशान हैं। बीते कुछ महीनों पहले दिए गए प्रार्थना पत्रों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। खोखा गांव के रहने वाले बित्तन गुप्ता ने बताया कि खोखा गांव में एक हैंडपंप 6 माह से खराब था ,कारण उसमे से पानी नहीं आ रहा था इस निमित्त एक रिबोर हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था, एडीओ पंचायत ने बताया था कि जून महीने में रिबोर हो जायेगा लेकिन आज तक हैंडपंप नही लगा ।इसी प्रकार टेढ़ा ग्राम पंचायत के सुकुरुल्लाह ने बताया कि मैंने भी रिबौर हेतु प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन आज तक केवल आश्वाशन ही मिलता रहा जिसके कारण हम सब मुहल्ले के लोग खराब और बदबूदार पानी पीने को विवश हैं।इसी तरह हुमेलदोहर के जसमुद्दीन ने भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि से आपबीती सुनाते हुए कहा कि अधिकारी किसी की सुन नही रहे हैं केवल मनमानी कर रहे हैं।जसमुद्दीन ने बताया कि रिबौर के लिए दिए गए प्रार्थना पत्रों को देखकर केवल आश्वासन ही मिल रहा है चाहे वह बीडीओ हो या एडीओ ,सभी केवल आश्वासन का घूंट पिला रहे हैं जनता का काम करने में इनको रत्ती भर भी रुचि नहीं है। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि अभी पिछले महीने जिलाधिकारी महोदय ने खण्ड विकास अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर कॉल कर हकीकत जानने की कोशिश की थी लेकिन जनपद के 10 बीडीओ में से 9 लोगो के सीयूजी ऑफ मिले थे , इससे तो पता चलता ही है कि बीडीओ और एडीओ कितने संवेदन शील है और जनता का काम कितना हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि बीडीओ और एडीओ पंचायत अपने कार्य प्रणाली में सुधार लावे और जनता के कार्यों को प्रमुखता से करने में रुचि ले अन्यथा विकास खण्ड कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर उनके द्वारा कराएं जा रहे कार्यों की हकीकत सामने रखी जाएगी।
