(अरविंद गुप्ता) रामगढ सोनभद्र देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस,पन्नूगंज थाना में परिसर मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान की आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था की जानकारी दी, केंद्र सरकार द्वारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया इंडियन पीनल कोड मे बदलाव कर भारतीय न्याय संहिता किया गया तीनो लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव, गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से लागू हो गया है 30 जून तक घटित घटनाओं के संबधित मामले पूर्व कानून धाराओं के तहत दर्ज हुए जबकि एक जुलाई से नए कानून के तहत दर्ज किए जायेंगे, इस बदलाव से आम आदमी को भ्रम न हो ध्यान में रखे डी जी पी के निर्देश के अनुपालन में जानकारी दी जा रही है, उन्होंने बताया कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नामक तीन नए कानून पहली जुलाई से लागू हो गया है सभी उपनिरीक्षक ग्राम प्रधान, थाना क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज व महाविद्यालय व सम्भ्रांत व्यक्तियों आदि लोग उपस्थित रहे।
