दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गुप्ता) प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल में बीती रात्रि नार्मल डिलेवरी के उपरांत जच्चा बच्चा की मौत हो गई। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहेराडोल निवासी सोनू पटेल ने मंगलवार की सुबह जानकारी दिया की 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी संगीता देवी को डिलेवरी के लिए निजी एंबुलेंज से प्रेरणा फाउंडेशन हॉस्पिटल सोमवार की शाम करीब 6 बजे लाया जहा नार्मल डिलेवरी हुई और कुछ घंटे बाद पत्नी और जन्मे लड़के की मौत हो गई। परिजनों ने मौत का आरोप हॉस्पिटल मैनेजमेंट और उपस्थित डॉक्टरों पर लगाया। मैनेजमेंट के दबाव पर जन्मे बच्चे को बगल के लौवा नदी में रात्रि के समय ही परिजनों ने दफना दिया। परिजनों ने बताया रात्रि में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिलेवरी के उपरांत जच्चा – बच्चा की मौत हो गई ,मौत का जिम्मेदार कौन … वो हॉस्पिटल जहा डिलेवरी हुई या फिर स्वास्थ्य विभाग के वे अधिकारी जो कई हॉस्पिटल को खुली छूट दे कर निजी अस्पताल चलवा रहे है। पिछले मई इसी हॉस्पिटल की ओटी एसीएमओ बंद करा कर गए थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अधीक्षक डॉ० शाह आलम ने सेलफोन पर बताया कि घटना संज्ञान में आया है, सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है, मामले की जाँच के लिए नोडल के निगरानी में टीम गठित की जा रही है।

Author: Pramod Gupta
Hello