August 30, 2025 11:53 pm

सीबीएसई बोर्ड एक्जामिनर पर लापरवाही का आरोप कोर्ट में दी जाएगी चुनौती

बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) डीएवी रिहंद की दशवी में टॉपर रही छात्रा अंशिका मिश्रा बारहवीं में सीबी एसई बोर्ड के इग्जामिनर के जांच में लापरवाही की भेंट चढ़ गई। इग्जामिनर के इस क्रिया कलाप से जहां बोर्ड की छबि धूमिल होगी वही स्थानीय विद्यालय के गरिमा पर भी आंच आएगी।

छात्रा अंशिका मिश्रा के पिता अरविंद मिश्र ने बताया की मेरी बेटी दशवी बोर्ड में प्रथम स्थान पर रही और बारहवीं में वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए लगी रही लेकिन दुर्भाग्य कहे या संयोग की वह कोई स्थान नहीं प्राप्त कर सकी।इससे वह मानसिक तनाव में हो गई परिजनों के काफी ढाढस के बाद छात्रा हिम्मत नहीं हारी उसने बताया की हमारा केमेस्ट्री में 70में 41 नंबर बोर्ड द्वारा दिया गया है जो गलत है अभिभावक ने बेटी के दृढ़ विश्वास को देखते हुए विषय में गलत नंबर दिए जाने की चुनौती सीबीएसई बोर्ड को दी बोर्ड ने जरिए मेल पर संदेश दिया कि कुछ त्रुटी हुई है अगले दिन बोर्ड द्वारा छः नंबर बढ़ाकर दिया गया छात्रा अंशिका मिश्रा को बोर्ड द्वारा बढ़ाए गए इस नंबर से संतुष्टि नहीं हुई तो उसने पुनः बोर्ड फीस जमा कर कापी दिखाने की चुनौती दी जब बोर्ड द्वारा कापी आन लाइन दिखाई गई तो जांच कर्ता द्वारा गलत नंबर देने से चौकाने वाला मामला सामने आया जिसमे छात्रा के 28 नंबर सही उत्तर में काटे गए थे उसने अपने सही उत्तर को चुनौती देते हुए नंबर बढ़ाने को कहा बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रा को मात्र 11 नंबर और बढ़ाए तब कुल 17 नंबर बढ़े इस नंबर के बढ़ने के साथ 91,2प्रतिशत हो गया जो अब वह अपने विद्यालय में तीसरे स्थान को प्राप्त कर सकी।इस चुनौती के परिणाम आने के दौरान प्रतिभावान छात्रा काफी सदमे में रही अभी भी वह इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वह लापरवाह इग्जामिनर के विरुद्ध न्यायालय की शरण ले सकती हैं अगर बोर्ड कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो छात्रा का आरोप है कि इस तरह की लापरवाही क्षम्य नही है की इस तरह से गलत कॉपी जांच कर नंबर दिया जाय। डीएवी रिहंद के प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि इस तरह की गलती सीबीएसई बोर्ड में होती नही लेकिन जिस इग्जामिनार के द्वारा ऐसा किया गया है बोर्ड उन्हें अवश्य दंडित करेगा।उन्होंने यह भी कहा की अगर बढ़ाए गए नंबर से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं तो बढ़े हुए रिजल्ट की कापी लगाकर फिर से कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!