August 30, 2025 9:41 am

चौधरी गोबिंद सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज बना विजेता

विजेता एवं उप विजेता को नगद व मैन ऑफ द सीरीज को वाइक से किया गया पुरस्कृत
शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार से जुड़े खजुरी में संचालित चौधरी गोबिंद सिंह महाविद्यालय में गत २५दिसम्बर से चल रहे २३वां राज्य स्तरीय चौधरी गोबिंद सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन सम्पन्न हो गया।

इस समापन समारोह का उद्घाटन क्षेत्रधिकारी अमित कुमार एवं पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रकाश पाली क्लीनिक रावर्टसगंज के डाक्टर एच पी सिंह मौजूद रहे।

शनिवार को प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला रेलवे मुगलसराय एवं विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के बीच निर्धारित २०-२०ओवरों का खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगल सराय की टीम ने १६ओवर में मात्र ७०रन ही बना कर आल आउट हो गई।

इसके जवाब में उतरी विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज के खिलाड़ी मात्र दस ओवर की समाप्ति पर चार विकेट खोकर निर्णायक मुकाबला जीत लिया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को नगद पैंतीस हजार रुपए एवं उप विजेता को नगद पच्चीस हजार रुपए एवं मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ी को एक नई हीरो बाइक प्रकाश पाली क्लीनिक के डाक्टर एच पी सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

इसके अलावा अन्य तमाम उपहार खिलाड़ियों, आंखों देखा हाल सूनाने एवं प्रतियोगिता में अम्पायरिंग की निर्णायक भूमिका निभाने वाले तथा इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आयोजक मण्डल में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों में भाजपा नेता माला चौबे, अध्यक्ष राजकुमार केसरी, कालेज की प्राचार्य डॉ ललिता सिंह,सुनील श्रीवास्तव, सुरेश सिंह पटेल,अरुधेन्द्र सिंह पटेल, सत्यनारायण केसरी,अमृत लाल गुप्ता, सत्यप्रकाश केसरी, सुरेश सिंह,गोलू केशरी, नौशाद खां,इरशान खां, अरुण सिंह पटेल, संतोष सिंह पटेल,हाश्मी, चंद्रवंशी, संतोष श्रीवास्तव, नारायन सोनी, अनिल श्रीवास्तव, मुन्ना हाश्मी,कासिम हाश्मी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। इस पूरे आयोजन का हजारों क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमियों ने भरपूर लुत्फ उठाया और सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!