विवाहिता का लटकता हुआ मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जाताजुआ गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव अपने ही घर के अंदर बड़ेर में फंदे पर लटकता हुआ मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना क्षेत्र के जाताजुआ गांव में बीते बृहस्पतिवार रात लगभग 8:00 बजे 21 वर्षीय सीमा देवी पत्नी सत्येंद्र भुइयां का अपने ही घर के अंदर बांस के बडेर में रस्सी के फंदे के सहारे लटकता हुआ शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हॉउस दुद्धी भेज दिया। जहाँ आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया है। बता दे कि मृतका विवाहिता महिला की एक वर्ष की एक छोटी बच्ची है जिसके सिर से माँ का साया उठ गया। वही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।