सोनभद्र : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा जिला कारागार सोनभद्र का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया गया तदोपरान्त जेल परिसर के विभिन्न बैरको का बाहर से एवं कुछ बैरकों का अंदर जाकर निरीक्षण किया गया साथ ही जेल में स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग रूम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थापित लीगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित कारागार सोनभद्र में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों को विधिक जानकारियों से अवगत कराया गया है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक जेलर तथा अन्य जेल प्राधिकारी एवं आकाश कुमार, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल उपस्थित रहें।
