(अरविंद गुप्ता)रामगढ सोनभद्र
चिकन के अवशेष के दुर्गंध से आसपास के लोगो का जीना हुआ दुश्वार
पन्नूगंज सोनभद्र पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में पचोखर व काली मंदिर संपर्क मार्ग के नहर के पटरी पर मुर्गा मछली चिकन की दुकान लगाकर नियमों का खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां खुलेआम बेची जा रही है चिकन मटन मछली के अवशेष से दुर्गंध इतना तेज हो गया है कि आसपास के लोगों को जीना दुश्वार हो गया है बड़ी बीमारी होने की आशंका हो रही है सरकार के द्वारा चिकन मछली की दुकानों को खोलने के लिए लाइसेंस धारक को ही बेचने की अनुमति दी गई हैं इसके बाद भी रामगढ़ कस्बे में काली मंदिर नहर के पटरी पर खुलेआम रोड पर रोड को जाम लगाकर मछली चिकन बेचा जा रहा है उसे निकलने वाले अवशेष को नहर में फेंक दिया जा रहा है जिससे दुर्गंध इतनी तेजी से बढ़ रही है की आसपास के रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है आसपास के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है रामगढ़ कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल यहां से चिकन, मटन,मछली की दुकान को हटाए जाने की मांग की है
