सोनभद्र- दुद्धी/ कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव में एक आदिवासी किसान 62 वर्षीय रामलखन पुत्र रनमत ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बड़ेर से फांसी लगा ली ,घर में रह रहे दो बहुओं को इसकी जानकारी होते ही ग्राम प्रधान जगमोहन को इसकी सूचना दी|सूचना पर मृतक के घर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है | मृतक नायलॉन की रस्सी के फंदे से झुल रहा था| ग्राम प्रधान जगमोहन ने बताया कि रामलखन पेशे से किसान था ,एक वर्ष पूर्व बाहर कमाने गए पुत्र का शव आया था ,तीन माह पूर्व पत्नी की मौत जलने से हुई थी ,तब से वह कुछ चिंतित रहने लगा था | मृतक का एक पुत्र अभी बाहर काम करता है घर में सिर्फ दो बहुएं ही उनके साथ रहती है|

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 251