April 18, 2025 8:54 am

उर्स मीरान शाह बाबा विजय गढ़ क़िला का उर्स बड़े शानो शौकत के साथ सम्पन्न।

सोनभद्र। उर्स मीरान शाह बाबा विजय गढ़ किला पर लाखों की संख्या में जायरीन मौजूद रहें। चिलचिलाती धूप में भी जायरिनो का जोशो खरोश, बाबा के प्रति प्रेम मोहब्बत व लगाव देखने को मिल रहा था अन्य स्टेट से भी 40अंश सेल्सियस डिग्री धूप होने के बावजूद भी जिधर नज़र उठाकर देखिए पूरे किले पर जायरिन ही नज़र आ रहे थे। सदर एसोसिशन सोनभद्र के सदर मुस्ताक खान ने कहा कि हजरत मीरान शाह का उर्स बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब का ये उर्स उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान से इनके चाहने वाले जायरीन कड़कड़ाती धूप में भी लाखों की संख्या में पहुंचकर चादर पोशी में फातिहा ख्वानी में शामिल हुए। हिंदू भाई बहनों की हजारों की संख्या में पहुंचकर चादर व सीरनी चढ़ाते हुए नज़र आएं। उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर हिदायतुल्लाह खान व सरपरस्त प्यारे भाई, ने कहा कि शासन प्रशासन भी कड़कड़ाती धूप में बड़े ही मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा। सीओ संजीव कटियार व बारकोनिया इंस्पेक्टर ,एल आई यू वाले लोग लाव लश्कर के साथ खड़े रहें, मेडिसिन विभाग से डॉक्टरों की फौज तैनात रही। इस मौके पर जयराम मिश्रा, बंटू दूबे, नुमान अहमद (राजू भाई,) राशिद जमील जमील भाई , ईनाम खान, मिंटू भाई, इरफान खान, वकील खान, इमरान बख्शी,सिबली खान,वारिस अली, जुनैद कादरी, सुएब ख़ान, जुनैद अंसारी, तैयब बाबा, गुड्डू कुरैशी इलियास अली, सहाबुद्दीन उर्फ बाबू, शिब्बू ख़ान, तनवीर अहमद अली खान, सहित लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे। उर्स इंतजमिया कमेटी सोनभद्र के तरफ़ से के गागर चादर के हजरत मीरान शाह बाबा पर चढ़ाया गया। चादर चढ़ाते वक्त बाबा के करम से हल्की फुल्की रहमत की बारिश भी हुई जिससे मौसम खुशगवार हो गया। मौलाना अजीमुद्दीन ने दुआ ख्वानी में पूरे हिंदुस्तान में अमन चैन के लिए दुआएं की गई। मिलाद शरीफ में मौलाना खुर्शीद आलम, मौलाना सगीर अहमद, शायरों में नियाज़ सोनभद्री ने शमा बांध दिया। प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ खड़ा रहा। सदर मुस्ताक खान ने शासन प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!