October 15, 2025 6:54 pm

दो महीने से ट्रांसफार्मर खराब बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

सोनभद्र- बीजपुर (विनोद गुप्त) नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर अंतर्गत नेमना गाँव के टोला समथरहवा में लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले दो महीने से खराब पड़ा है।बस्ती में आबाद दो दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी उमस भरी गर्मी के बीच अंधेरे में कट रही है। ग्रामीणों ने कहा कि दो बार टोल फ्री नम्बर पर शिकायत किया गया लेकिन बिजली विभाग कान में तेल डाल कर शोरहा है। आक्रोशित टोले के रहवासियों ने मंगलवार दोपहर ट्रांसफार्मर के पास लापरवाह अधिकारीकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए।ग्रामीण रतन कुमार,कपूर चंद,दीनानाथ,रामशंकर,विनोद चंद्रभान,भोले,राजलाल,

रामशरण,बैजनाथ,संगीता सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोग टोल फ्री नम्बर पर तीन बार शिकायत किए लेकिन आज तक नया ट्रांसफार्मर लगाने को कौन कहे कोई देखने तक नही आया।इसबाबत नेमना ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम गुर्जर ने कहा कि जेई से खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए फोन किया जाता है तो वह फोन तक नही उठाते इस लिए टोले के रहवासियों में आक्रोश ब्याप्त है। ग्रामीणों ने एक्सईएन पीपरी से माँग किया है कि तत्काल खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला जाय अन्यथा नधिरा सबस्टेशन पर ताला बंद किया जाएगा।इसबाबत जेई महेश कुमार को फोन किया गया लेकिन पत्रकारों का भी फोन उठाना मुनाशिब नही समझा जिसके कारण पक्ष नही मिल पाया की ट्रांसफार्मर कब तक लगेगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!