September 1, 2025 6:41 am

तलवार से काट कर सगी भाभी की नृशंस हत्या गाँव मे सनसनी

सोनभद्र- बीजपुर (विनोद गुप्त) थाना क्षेत्र अंतर्गत झीलों गाँव हड़ही टोला में गुरुवार की अलसुबह एक सनकी देवर ने अपनी सगी भाभी को तलवार से काट कर नृशंस हत्या कर दी हत्या के बाद हाथ में तलवार और त्रिशूल लेकर काफी देर तक प्रदर्शन करता रहा जिससे मौके पर पहुँची ग्रामीणों की भीड़ तमाशबीन बनी रही। घटना की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने पुलिस जवानों संग आरोपी को घेर कर धर दबोचा। जानकारी के अनुसार दशमती गोड़ पत्नी स्वर्गीय धनराज गोड़ उम्र 35 अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थी इसी बीच उसका देवर भवन प्रताप गोड़ पुत्र रामबदन सिंह गोड़ उम्र 26 हाथ मे तलवार और त्रिशूल लेकर घर पहुँचा तो शौच क्रिया के लिए बाहर निकल रही भाभी के गर्दन सहित चेहरे पर कई वार कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान सतेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो क्रूर हत्यारा जमीन पर मृत पड़ी अपनी भाभी के आँख के पास तलवार से वार कर पेट के अंदर तक तलवार घुसेड़ दिया इतने से भी उसकी इच्छा पूरी नही हुई तो वह उसके शिर के बाल को पकड़ कर ऐसे उखाड़ा की खोपड़ी का मांस और चमड़ी सहित काफी बाल उसके हाथ मे आगए। बताया जाता है कि मृत महिला का पति धनराज की चार साल पहले जरहा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है तब से वह अपने देवर रामजी सिंह गोड़ और भवन प्रताप गोड़ के साथ रह रही थी मृतका के पीछे दो लड़का और एक लड़की जिनकी उम्र पाँच से आठ वर्ष के बीच बताई जा रही है।जनचर्चा पर गौरकरें तो भवन प्रताप पिछले एक सप्ताह से अपने घर के कुछ दूर पहाड़ी पर अपना डेरा डंडा जमाया था वहीं पर वह झंडा गाड़ कर पूजा पाठ किया करता था। 

बताया गया कि जब से वह पहाड़ी पर शरण स्थली बनाया है तब से खाना नही खाया था और लोगों में यह भृम फैला रहा था कि उसके ऊपर शिव की कृपा हो गयी है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल में उपयोग तलवार सहित महिला के बाल तथा अन्य साक्ष्य अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। उधर पुलिस ने तत्काल मृत महिला के शव को एनटीपीसी धन्वन्तरि चिकित्सालय लाया जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया ततपश्चात पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।जनचर्चा पर गौरकरें तो गाँव घटना के पीछे तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा आवश्यक धाराओं में केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!