– आईपीएस अफसर रहे पूर्व विधायक सीएम प्रसाद के नाती का आईपीएस में हुआ चयन, हर्ष
सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी के पूर्व विधायक और आईपीएस अफसर रहे स्वर्गीय सीएम प्रसाद की पुत्री के पुत्र ने आईपीएस अधिकारी में चयनित होकर इलाके का मान बढ़ाया है।इसे लेकर परिजनों समेत क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। दुद्धी क्षेत्र के महुली गांव के रहने वाले पूर्व विधायक व आईपीएस अधिकारी रहे स्वर्गीय सीएम प्रसाद की बड़ी पुत्री सुषमा चौधरी के पुत्र सम्यक चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की।परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।सम्यक के मामा चंद्रप्रकाश कनौजिया ने बताया कि उनका आईपीएस के लिए चयन हुआ है जबकि उनके पिता सुनील चौधरी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उपाम में अपर निदेशक के पद पर तैनात हैं।उन्होंने बताया कि पूर्व से ही सम्यक काफी लगनशील थे और उन्होंने दिल्ली में रहकर ही पढ़ाई की और अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सम्यक के चयन के बाद परिजनों समेत इलाके में हर्ष का माहौल है।

Author: Pramod Gupta
Hello