* कई गाड़िया खराब रेंगाते हुए पम्प पहुँचे लोग
सोनभद्र:दुद्धी/ स्थानीय क़स्बे के म्योरपुर रोड पर मर्चरी हाउस के सामने स्थित एक निजी पेट्रोल पंप पर सुबह 8 बजे से एक के बाद एक बाइक स्वामी पहुँचने लगे और पानी मिले पेट्रोल दिए जाने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे और देखते ही देखते लगभग कई दर्जन बाइक स्वामी एकत्रित हो गए ,बाइक स्वामियों का आरोप था कि उक्त पेट्रोल पम्प पर सुबह तेल भरवाए और कुछ दूर आगे चल कर गाड़ी बंद हो गयी , बाइक की फ्यूल पाइप निकाल कर देखा तो पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा ,यह देख वे हड़बड़ाए पैदल ही बाइक रेंगाते हुए बारी बारी से पेट्रोल पंप पहुँचने लगे|पम्प पहुँचकर सभी बाइक स्वामी हंगामा करने लगे , पम्प पहुँचे राजू सोनी ,राजू शर्मा , बाबु लाल , पीयूष , गोविंद प्रसाद आदि ने कहा कि पानी मिले पेट्रोल से उनकी गाड़ी स्टार्ट नही हो रही ,उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हर्जाने की मांग की|
