सोनभद्र (रेणुकूट) स्थानीय नगर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड परिसर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 48 लोगों ने रक्तदान किया। यह शिविर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और प्रयास फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था तथा रोटरी क्लब रेणुकूट के सहयोग से सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर का उद्घाटन ग्रासिम के यूनिट हेड मनीष गर्ग ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि इस दान से दूसरे का जीवन बचाया जा सके, रक्तदान करके आप किसी को पुनर्जीवन प्रदान करते हैं, आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुड़ी कई अन्य जिंदगियों की भी मदद करते हैं और इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ना ही किसी प्रकार की हानि होती है। ग्रासिम के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक और कैंसर होने की आशंका कम हो जाती है, शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटती है जो अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए भी रक्तदान करना काफी फायदेमंद होता है एक बार रक्तदान करने पर लगभग 650 कैलोरी खर्च हो जाती है रक्तदान करने से हृदय रोगों की आशंका भी काफी कम हो जाती है।
प्रयास फाउंडेशन के सचिव दिलीप दुबे ने कहा कि हमारा समूह जरूरतमंद मरीज को आपातकालीन स्थिति में समय से निशुल्क रक्तदाता उपलब्ध कराता है जिससे समय पर किसी के जीवन को बचाया जा सके। यह कार्य निशुल्क,निस्वार्थ और सेवाभाव से किया जाता है। रक्तदान करने से शरीर में जरूरत से ज्यादा आयरन की मात्रा कम हो जाती है और ज्यादा आयरन मात्रा भी रक्तवाहिनियों के लिए नुकसानदेह होता है। मानव शरीर में रक्तदान के रुप में किए गए रक्त की मात्रा की पूर्ति 24 घंटे में और कोशिकीय भाग की पूर्ति 1 से 2 माह के अंदर पूरा कर लेता है। इससे शरीर की कार्य क्षमता और रोग प्रतिकार शक्ति भी बढ़ती है। इस दौरान जिला ब्लड बैंक से डॉ आकाश गुप्ता के नेतृत्व में आई टीम ने 48 लोगों का रक्तदान कराया। जिसमे महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया केशरी देवी विद्या मंदिर की कई शिक्षिकाएं,इनर व्हील की सदस्यों के भी रक्तदान किया ,शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रयास फाउंडेशन द्वारा प्रमाण पत्र और रोटरी क्लब द्वारा उपहार भी वितरित किया गया। कैंप के दौरान कायापलट वैलनेस कैंप द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच संगीता व जगदीश द्वारा की गई। इस मौके पर विकास माहेश्वरी, राकेश, विवेक गुप्ता, निमिषा सिंह, डॉ रामकृष्ण साहू, प्रशांत कुमार सिंह, गौतम अग्रवाल, सोनाली, रविंद्र, मालिनी पांडेय,अमित चौबे,सीमा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello