April 18, 2025 8:54 am

भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मेनिफेस्टो, भाजपा का संकल्प “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में आयोजित किया गया।

सोनभद्र- भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर प्रेस सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मेनिफेस्टो, भाजपा का संकल्प “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मा0 संजीव कुमार गोंड़ ने वार्ता करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो भी पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के अंतर्गत घोषणा किया था, उसे आज 05 वर्षों में पूरा किया और आज 2024 में जो संकल्प पत्र की घोषणा कर रहे उसे भी अगले 05 वर्षों में पूरा करेंगे। यही मोदी की गारंटी है । मुख्य वक्ता ने यह भी बताया कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का संकल्प, मोदी की गारंटी का लोकार्पण किया । जो कि संकल्प पत्र के रूप में जारी घोषणा पत्र में किये गये सभी वादों पर मोदी की गारंटी की मुहर लगी है । भाजपा ने अबकी बार 400 पार के मिशन को पूरा करने के लिए मोदी सरकार की पिछले 10 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा जताया है और इसके विस्तार का वादा किया। जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए, भाजपा ने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी और इसमें नई तकनीक का उपयोग किया जायेगा। देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को आयुष्मान भारत में शामिल करते हुए उन्हें सालाना 05 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज देने का वादा किया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मुद्रा और स्वनिधि योजनाओं की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसका विस्तार करने का वादा किया। मुद्रा योजना में अब 10 लाख की जगह बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक कर्ज दिया जाएगा । इसी प्रकार से रेहड़ी पटरी ठेला वालों को 50 हजार रुपये तक कर्ज देने वाली स्वनिधी योजना का विस्तार छोटे शहरों और ग्रामीण तक किया जायेगा और ऋण की सीमा भी बढ़ाई जाएगी । साथ में उन्होंने किसानों के बारे में बताया कि 10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिलती रहेगी, पार्टी ने ग्रामीण इलाकों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट बड़ी संख्या में लगाने का वादा भी किया है । सोशल, डिजीटल और फिजिकल तीनों क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में बताया बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भाजपा ने इसकी गति और तेज करने का वादा किया है । नये शिक्षण संस्थाओं का निर्माण, 5-जी के विस्तार और 6-जी के तैयारी के साथ ही सर्विस सेंटरों व टेलीमेडिसिन का विस्तार साथ में सड़क, रेल, जलमार्ग के नेटवर्क को विस्तार के साथ अत्याधुनिक बनाया जायेगा । शहरीकरण की रफ्तार को देखते हुए नये दृ नये सेटेलाइट, टाउनशिप बनाये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा को दुनिया भर के उभरते क्षेत्रों का ग्लोबल हब बनाने का वादा किया है । साथ में फसलों के लिए एम0एस0पी0 बढ़ाना, कृषि गतिविधियों के एक स्वदेशी भारत कृषि उपग्रह लांच करना, सभी सामाजिक सुरक्षा योजना में ऑटो रिक्शा, ट्रक, टैक्सी चालकों और अन्य चालकों को शामिल करना, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करना एक राष्ट्र एक चुनाव को पूरे देश में लागू करेंगे साथ में उन्होंने बताया कि सरकारी सेवाओं में भर्ती के लिए पारदर्शी प्रणाली बनेगी पेपर लीक को रोकने के लिए कानून का क्रियान्वयन किया जायेगा, भाजपा का संकल्प पत्र महिला, गरीब, युवा, महिला एवं किसान को समर्पित करते हुए 2047 तक विकसित भारत की नींव रखने वाला साबित होगा। गरीबों के लिए आवास योजना के तहत 3 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य, फ्री बिजली और 5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी, किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाएंगे, बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे, वुमेन हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़कर महिलाओं की आय बढ़ाएंगे, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेज करेंगे। साथ साथ घोषणा पत्र के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा किया ।
उक्त प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, विधायक सदर भूपेश चौबे, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!