सोनभद्र। पिछले कई दिनों से स्कालरशिप दिलाने की मांग कर रहे छात्र छात्राओं का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा। कलेक्ट्रेट परिसर में संत कीनाराम पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर स्कालरशिप दिलवाने की मांग की। इसके पूर्व छात्रों ने एडीएम सहदेव मिश्रा को मांगो से संबंधित मांगपत्र सौंपा। उधर प्रदर्शन के दौरान बीएड के नाराज छात्र छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से स्कालरशिप न मिल सका है। चिलचिलाती धूप में पूर्व में कई बार संबधित अधिकारियों के पास जाकर समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्याएं जस की तस है। वही एडीएम का कहना है कि कॉलेज के प्रबंधन से बात हुई है, शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने की बात कहीं है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 156