सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने नकली मोबिल व ट्यूब को असली बनाकर बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली मोबिल, ट्यूब व एक अदद टाटा मैजिक वाहन बरामद किया गया है।
सदर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ राहुल पांडे ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर मुनाफा कमाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस ने बीते रविवार को रात 22.45 बजे नगर के धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से नकली मोबिल व ट्यूब पर नकली ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रैडमार्क लगाकर ग्राहकों को धोखा देकर कालाबजारी वाले .उपेन्द्र उर्फ मंगल केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी निवासी धर्मशाला रोड व सैफ पुत्र रियाजूल हसनैन निवासी ब्रह्मनगर (दीपनगर) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में नकली मोबिल, सुलेशन, ट्यूब व एक अदद टाटा मैजिक माल वाहक संख्या UP64AT6897 बरामद किया गया । सीओ राहुल पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ ही
महावीर इण्टर प्राइजेज लहुराबीर के स्वामी नाम के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
1. विभिन्न ब्राण्ड के कुल 2065 डब्बे नकली मोबिल।
2. सुलेशन व 1183 अदद ट्यूब ।
3. एक अदद टाटा मैजिक माल वाहक संख्या UP64AT6897 ।

Author: Pramod Gupta
Hello