April 7, 2025 11:35 am

संचारी रोगों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक

 

बीजपुर(विनोद गुप्त) सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे संचारी रोग उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में प्रार्थना सभा में बच्चो के लिए जनजागरुकता गोष्टी का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार के मार्गदर्शन में बच्चो को संचारी रोगों से अवगत कराकर सुरक्षात्मक उपायों से अवगत कराया गया। शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने उक्त अवसर पर बच्चों को बताया की सभी बीमारियों का मूल कारण आस पास में मौजूद गंदिगी, जल जमाव, एवम जागरूकता का अभाव हैं हम सभी को सचेत हो कर स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा।
विद्यालय प्रधानाध्यापक आशारानी ने कहा की विषाणु जनित रोगों और जापानी मस्तिष्क ज्वर से प्रतिवर्ष काफी बच्चे बीमार होते हैं इसलिए समय पर सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण कराते हुए चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए मौसम परिवर्तन के कारण भी होने वाली बीमारियो से बचने हेतू सावधान रहना चाहिए।
उक्त अवसर पर संचारी रोगों और उनसे बचाव विषयक चार्ट और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका संध्या सिंह, सरोज , किरण पाल सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!