(अरविंद गुप्ता)
रामगढ सोनभद्र बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कसारी गांव मे धूमधाम से मनाई गई डीजे बजाते हुए कसारी से पूरे रामगढ़ कस्बे में भ्रमण करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई गई इस दौरान बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की गई इस मौके पर बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश गौड़ ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार धाराओं पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विविधता लिए भारत देश को मजबूत किया। साथ ही सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है। अंबेडकर जयंती का दिन बाबा साहेब के महान और प्रेरक विचारों का प्रचार प्रसार करने का दिन है। उनकी प्रगतिशील सोच देश को करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं इस अवसर पर सपा छात्र सभा प्रदेश सचिव अंकित सिंह राठौड़, रामगढ़ के ग्राम प्रधान बलराज मोर्य, गुल्लीडाड के ग्राम प्रधान लाल बहादुर, बिनय श्रीवास्तव, सौरभ केशरी, रोशन सोनी,अकिंत केशरी, सत्यम केशरी, रिंकु मौर्या, शिवम त्रिपाठी, अमित सिंह, सुरक्षा ब्यवस्था मे पन्नुगंज थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य पुलिस टीम के साथ साथ लगे रहे व.कार्यक्रम मे ग्राम वासी सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
