सोनभद्र (संगम पांडे) विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को नगर के राजा शारदा महेश इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बैठक किया। इस दौरान वित्त विहीन व माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों पर विस्तार से चर्चा किया गया। संघ के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने वित्त विहीन शिक्षकों के मासिक वेतन को उनके बैंक खाते में भेजने की आवाज उठायी। बाद उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के
दौरान वित्त विहिन शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जाती हैं, लेकिन जब कोई बड़ी परीक्षा मसलन पुलिस, टेट आदि की परीक्षा होती है तो शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगायी जाती है, यह वित्त विहिन शिक्षकों का अपमान है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक, गुलाब राय, नंदलाल शुक्ला, विकास पटेल, महेंद्र प्रताप, आफताब, राजीव राय, परमेश्वर, गणेश कुमार सिंह, प्रतिमा पांडेय, पूनम सिंह, राघव वर्मा, बबीता, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello