सोनभद्र (संगम पांडे) विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की देर शाम नगर के श्रीराम जानकी मंदिर में दीप जलाकर हिंदू नववर्ष मनाया। इससे पूर्व परिषद के नगर अध्यक्ष नागेन्द्र राय की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई किया। बाद विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ध्वजा पताका बांधा।
हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के अलावा अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में देर शाम को 2081 दीप जलाकर नव वर्ष मनाया। इस मौके पर विहिप के नगर अध्यक्ष नागेंद्र राय, राहुल सोनी, अशोक, सीएन अग्रवाल, मदन चौबे, सूर्यकांत, आरपी सिंह, अखिलेश पांडेय, अशोक शुक्ला, अभिषेक व बजरंग दल के देवानंद मिश्रा, गौरव गुप्ता, शिवा मिश्रा, संतोष पांडेय, डा. आनंद नारायण, मिठाई लाल सोनी, मनीष केशरी, सुखदेव, दीपक केसरवानी, अंकित, शिवम आदि मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello