July 14, 2025 6:42 am

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन धूमधाम की सवारी में अखाड़ों का जमावड़ा,मंदिरों में श्रद्धालुओं टेका माथा

दुद्धी -सोनभद्र (राकेश गुप्ता) दुद्धी क्षेत्र में चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही आस्था का जनसैलाब सनातनी धर्म के अनुयायियों में खूब देखने को मिलता है,गांव – गांव के आलावा कस्बे में श्रीरामनवमी त्यौहार पारंपरिक अंदाज में मनाया जाता है।

मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओ की भीड़ कस्बे के मां काली जी मंदिर, प्राचीन शिवाला जी मंदिर, श्री विष्णु जी मंदिर, प्राचीन महावीर जी मंदिर, श्री संकट मोचन मंदिर, श्री पंच देव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों पर पूजा, दर्शन हेतु उमड़ पड़ा था । मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार एकम के दिन धूमधाम की सवारी यानी जुलूस महावीर मंदिर से केंद्रीय अखाड़ा समिति के नेतृत्व में निकाला गया ।

साथ ही अन्य अखाड़े के सदस्य भी श्री संकट मोचन मंदिर चौक पहुंचे जहां महावीरी झंडा के नीचे एकत्रित होकर एक से बढ़कर एक अखाड़े कौशल व हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, सुरेंद्र अग्रहरि, जय बजरंग अखाड़ा समिति केंद्रीय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, महामंत्री दीपक शाह, धीरू अग्रहरि, पंकज अग्रहरि बुल्लू, सुरेंद्र गुप्ता, रूपेश जौहरी, सुरजदेव सेठ, निरंजन जायसवाल, प्रेम नारायण, भोलू जायसवाल, कृपा शंकर अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे । वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रदीप सिंह चंदेल क्षेत्राधिकारी दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, राम अवध यादव कस्बा प्रभारी, एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा, तेज बहादुर सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!