August 30, 2025 6:36 pm

रेणुकूट पुलिस चौकी के प्रांगण में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के निर्देशन में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

रेणुकूट ( सोनभद्र ) – रेणुकूट पुलिस चौकी प्रांगण में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार पिपरी थाना प्रभारी राजेश सिंह , रेणुकूट चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे की उपस्थिति में पिपरी / रेणुकूट के गणमान्य नागरिक , नगर पंचायत अध्यक्ष , सभासद , निजी कंपनी के अधिकारी , मौलवी , मदरसा व्योस्थापक, विश्व हिंदू युवा वाह्नी के पदाधिकारी , व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा आदि की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे ईद के अवसर पर नमाज के समय साफ सफाई , पानी की व्यस्था, बिजली की आपूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संदर्भ में चर्चा और होने वाले समस्याओं पर चर्चा किया गया जिसपर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने आश्वासन दिया की सभी समस्याओं का निदान समय पर किया जाएगा , ट्रैफिक की भी व्यवस्था मैनिटिरिंग कुशल नृतृत्व में थाना प्रभारी राजेश सिंह और चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे जी के देख रेख में होगा जो पिछले कार्यक्रमों की भाती सफल होगा ।
साथ ही नवरात्र के अवसर पर राम नवमी के समय मुर्धवा से पिपरी को निकलने वाली रैली की रूप रेखा पर भी बात हुई , साथ ही समय , रैली की झांकी , उपस्थित भीड़, ट्रैफिक दयवर्जन , नगर की दुकानें , जगह जगह पीने के पानी की व्यस्था, आदि सभी पर विस्तृत जानकारी ली गई , रेणुकूट व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा को दुकानदार भाईयो पर ध्यान देने की व्यस्था , सड़क पर लगाने वाले सब्जी की दुकानों , मिट, मछली , मुर्गा और अंडे की दुकानों को समय पर बंद कर रास्ता साफ रखवाने को सूचित कर व्यापार भाईयो से सहयोग करने को कहा गया , खुले में मिट ,मुर्गा बेचने के लिए मना करने को आदेशित किया गया , इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सुशील तिवारी, कृष्णा उपाध्याय , मानी मदान, आजम खान, नवसद, शेख जलालुद्दीन, रामकुमार गुप्ता, मुन्ना बाबू नगर पंचायत रेणुकूट, के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!