संगम पांडे (संवाददाता)
सोनभद्र। रामपुर थाना क्षेत्र के नकपुर गांव में विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर रुप से झुलसे एक श्रमिक की 21 दिन बाद उपचार के दौरान वाराणसी के एक हास्पिटल में मौत हो गई। मृतक के पिता ने शनिवार को डीएम को संबोधित शिकायती पत्र कार्यालय में सौंपकर पुत्र की मौत के लिए बिजली बिभाग के लापरवाह अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया कि विद्युत कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर रुप से झुलसे पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी जय प्रकाश उम्र 21 वर्ष पुत्र राधेश्याम की उपचार के दौरान वाराणसी के एक हास्पिटल में मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि 21 दिन पूर्व रायपुर थाना क्षेत्र के नकपुर गांव में विभाग द्वारा विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा था। आरोप लगाते हुए बताया कि बगैर सेल्टीबेल्ट व सुरक्षा उपकरण के कार्य करने के दौरान अचानक लाइट चालू कर देने से उसका पुत्र करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया था। बाद उसे आनन-फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वैनी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर इलाज होने के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया कि ट्रामा सेंटर वाराणसी में तीन दिन तक इलाज चलने के बावजूद हालत में सुधार न होने पर उसे प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां करीब 15 दिनों तक चले उपचार के बांद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे।

Author: Pramod Gupta
Hello